तीन माह पहले हुआ विवाद: दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को शराब में मिलाकर पिला दिया जहर ,गंभीर

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के वेदमउ गांव से आ रही है। जहां एक युवक को उसी के दोस्तों ने पुरानी रंजिश के चलते शराब में जहर ​देकर मारने का प्रयास किया है। परिजन युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार बीते 3 माह पहले दो दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। यह विबाद बाद में शांत हो गया और दोनों इस विबाद की रंजिश पालकर बैठ गए। उसके बाद बीते रोज उन्होने बदला लेने के लिए युवक को शराब में जहर ​मिलाकर पिला दिया। जिससे युवक की हालात विगड गई। अब युवक की हालात नाजुक बनी हुई है।

पिता राजाराम गुर्जर ने बताया कि उनका बेटा बहादुर गुर्जर उम्र 23 साल नशे की हाल में घर पहुंचा था। बेटे की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। उसने बताया था कि गांव के रहने वाले अतर सिंह और रंजीत सिंह ने उसे शराब में मिलाकर कुछ पिला दिया। आनन-फानन में बेटे को रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, जहां से शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

पिता राजाराम गुर्जर ने बताया कि उसके बेटे बहादुर गुर्जर का झगड़ा 3 महीने पहले अतर सिंह और रंजीत सिंह से हो गया था। हाल ही में बेटे की बात दोनों से होना शुरू हो गई थी। रंजिश के चलते उसके बेटे को शराब में जहर मिलाकर पिलाकर मारने की कोशिश की गई है। वे इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराएंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *