तेज रफ्तार बाईक चालक रोड पर लगे साईन बोर्ड में जा घुसा ,मौत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रातौर फोरलेन हाईवे पर बीती रात राज होटल के पास एक बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू कर दी।
सिटी कोतवाली में तैनात प्रधान आरक्षक ऊदल सिंह गुर्जर ने बताया कि रात करीब 12 बजे हादसे की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो एक युवक अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा था युवक की बाइक MP33 MV 8956 कुछ दूर पड़ी थी।
दुर्घटना स्थल के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि युवक की तेज रफ्तार बाइक सड़क पर लगे साइन बोर्ड से टकरा गई थी। साइन बोर्ड में बाइक के टकराते ही तेज आवाज आई थी। मौके पर देखा तो युवक घायल अवस्था में पड़ा था तभी हादसे की सूचना पुलिस को दी गई थी। युवक को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया था। युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा कर शिनाख्त शुरू कर दी गई थी।
सुबह बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान की गई। युवक की पहचान रन्नौद थाना क्षेत्र के बेदमऊ गांव के रहने वाले 25 साल के मृतक नाम राजन आदिवासी पुत्र सीताराम आदिवासी के रूप में हुई है। राजन ग्राम खजूरी के किसी कृषि फार्म पर कार्य करता था। बीती रात राजन कृषि फार्म की ओर वापस जा रहा था तभी यहां हादसे का शिकार हो गया। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज दोपहर शव को परिजनों को सौंप दिया है।