खूखांर पालतू कुत्ते ने तीन बकरी और एक बकरे को मार डाला, कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अमोलपटा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां नयागांव में एक कुत्ते के मालिक के खिलाफ गांव के ही एक युवक ने मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि उसके कुत्ते ने पीतित की तीन बकरी और एक बकरे को मार डाला। इस मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अमरचंद्र जाटव निवासी नयागांव ने पुलिस चौकी अमोलपटा में शिकायत करते हुए बताया है कि बीते 18 फरवरी को वह उसकी भाभी लीलावती के साथ बकरियां बचाकर बापस लौट रहा था। तभी रास्ते में उसे गंगाराम मिल गया। गंगाराम के साथ उसका कुत्ता भी आ रहा था। तभी गंगाराम ने अपने कुत्ते को हुंकार दे दी। जिससे कुत्ता हमलावर हो गया और उसके बकरियों पर हमला बोल दिया।
इस खूंखार कुत्ते ने हमारी आंखों के सामने तीन बकरी, एक बकरा को मौत के घाट उतार दिया, इसके अतिरिक्त तीन बकरे और एक बकरी घायल कर दिए। इससे उन्हें करीब पंद्रह हजार रुपए का नुकसान हुआ है। शिकायत के बाद अमोलपरा चौकी पुलिस ने जांच के दौरान कुत्ते के मालिक की गलती मानते हुए अमरचंद्र जाटव की खिलाफ ( धारा 429) मामला दर्ज कर लिया है।