शिवपुरी में दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे है ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवपुरी में जनसभा को करेंगे संबोधित

शिवपुरी। शिवपुरी में कैवीनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रबास पर आ रहे है। जहां केन्द्रीय मंत्री भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए एक बार फिर केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आ रहे हैं। इस बार वह तीन दिवसीय प्रवास के लिए ग्वालियर अंचल में आ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया रविवार 19 फरवरी की रात दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे। सोमवार सुबह वह कलेक्ट्रेट पहुंचकर शहर में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे।

तीन दिन पहले उन्होंने शहर के कुछ चौराहों पर निरीक्षण किया था। ऐसा माना जा रहा है कि जो कमियां उन्होंने नोटिस की थीं उन पर विशेष चर्चा होने वाली है। बाद ग्वालियर, शिवपुरी व गुना में कई कार्यक्रम में भाग लेंगे और गुना से सड़क मार्ग से इंदौर के लिए रवाना होंगे। जहां से 21 फरवरी की रात दिल्ली के लिए निकलेंगे।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 19 फरवरी को रात्रि में दिल्ली से ग्वालियर आयेंगे। रात्रि विश्राम करने के पश्चात सोमवार 20 फरवरी को सुबह 9 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर 2:15 बजे नगर निगम की लाल टिपारा गौशाला पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद महाराज बाड़ा पहुंचकर एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

20 फरवरी की शाम 4:45 बजे ग्वालियर से शिवपुरी के नरवर के लिये प्रस्थान करेंगे। वहां सिंधिया नरवर में विकास यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे वह शिवपुरी में एक पब्लिक मीटिंग में भाग लेंगे। इसके बाद एक स्थानीय कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। रात को शिवपुरी में ही विश्राम करेंगे।

केन्द्रीय सिंधिया 21 फरवरी को शिवपुरी के कोलारस विकास यात्रा में जनसभा संबोधित करेंगे। इसके बाद गुना के बल्लापुर में जनसभा करेंगे। इसके साथ ही विकास कार्यो की समीक्षा और कई निजी कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। उसके बाद बाय रोड इंदौर के लिए निकल जाएंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *