घर में मैच ​देखने गया 27 साल का गजानंद गायब,कही दिखे तो यहां करें संपर्क

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा से आ रही है। जहां एक 27 साल का युवक अपने घर से क्रिकेट मैच देखने की कहकर निकला परंतु वह बापस नहीं लौटा। परिजनों ने हर संभव जगह युवक की तलाश की। परंतु युवक का कही कुछ पता नहीं चला। उसके बाद परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में गुम ​इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार गजानंद आदिवासी पुत्र नंदू आदिवासी उम्र 27 साल निवासी खतौरा अपने घर से क्रिकेट देखने की कहकर निकला था। परंतु युवक बापस नहीं लौटा। भाई धर्मवीर आदिवासी ने बताया है कि गजानंद की पत्नि एक माह से अपने मायके में है। वहां भी संपर्क किया तो वह वहां भी नहीं पहुंचा। जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की गुमसुदगी दर्ज कराई। अगर किसी को यह दिखाई दे ​तो पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 7049101055 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *