बस एक्सीडेंट में घायल भदौरिया बस के संचालक के बेटे सौरभ ने उपचार के दौरान ग्वालियर में तोडा दम,तीन दिन पहले मेडीकल कॉलेज के पास हुई थी घटना

शिवपुरी। खबर ग्वालियर से आ रही है। जहां बीते रोज शिवपुरी के सिटी कोतवाली क्षेत्र में मेडीकल कॉलेज के सामने खडे भदौरिया बस के संचालक के बेटे में गुरूजी ट्रेवल्स की बस के चालाक ने टक्कर मार दी थी। इस एक्सीडेंट में सौरभ पुत्र सतेन्द्र भदौरिया गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए ग्वालियर में भर्ती कराया था। जहां आज युवक ने उपचार के दौरान ग्वालियर में दम तोड दिया।

विदित हो कि बीते 15 ​फरवरी को शाम के समय गुरू जी ट्रेवल्स नाम की बस ग्वालियर से शिवपुरी की ओर आ रही थी इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क किनारे खड़े 25 साल के सौरभ भदौरिया पुत्र सतेंद्र भदौरिया निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी ने बस को हाथ देकर रोकने का प्रयास किया था। तभी बस के ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते हुए सौरभ भदौरिया में टक्कर मार दी। बस की चपेट में आने से सौरभ भदौरिया गंभीर रूप से घायल हो गया था। जहां युवक को गंभीर हालात में देखते हुए मौके पर खडी पब्लिक भडक गई और बस में पत्थर बरसा दिए।

जिनके द्वारा पहले बस पर जमकर पत्थर बरसाए गए इसके चलते बस में बैठी सवारियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया था। इस दौरान बस का ड्राइवर सहित बस स्टॉफ मौका देख भाग निकले। घायल सौरभ भदौरिया को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। जहां आज युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

बताया यह भी गया है कि यह वि​वाद बस में सबारीयों को लेकर हुआ था। जिसमें सतेन्द्र भदौरिया की बस की सबारी यह बस संचालक विठाकर ले गया था। जिसके चलते सतेन्द्र इस बस को रोककर ड्रायवर से बातचीत करना चाहता था। जिसके चलते उसने बस को रौकने का प्रयास किया। परंतु जब बस के ड्रायवर ने सतेन्द्र को देख लिया तो उसने बस को सतेन्द्र पर ही चढा दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर इस हादसे के पीछे की बजह क्या है।

बताया गया है कि सौरभ घर का इकलौता चिराग था। सौरभ की दो बहने सौरभ से छोटी है। जिन्होंने जैसे ही यह खबर लगी उनका रो रोकर बुरा हाल है। सौरभ के पिता मूलत: भिंड के निवासी है। जिसके चलते उनका अंतिम संस्कार भिंड में होगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *