शिवरात्रि पर बिजली बिभाग का बसूली अभियान,26 लोगों पर बकाया था 5 लाख का बिजली बिल,काटे कनेक्शन

कोलारस। जिले के कोलारस में आज शिवरात्रि के पर्व पर बिजली विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व की छुट्टी होने के बावजूद बिजली बिल के बकायादारों के बिजली कनेक्शन काट दिए तो वहीं बिजली बकायादारों ने अपना बिजली कनेक्शन कटने से बचने के लिए मौके पर ही बिजली बिल की बकाया राशि चुकता कर दी।

जानकारी के अनुसार आज कोलारस बिजली कंपनी की बिजलेंस द्वारा बिजली के बिल के बकायादारों से बिल की बकाया राशि वसूलने का अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कोलारस कस्बे के 26 बकायदारों के कनेक्शन काट दिए। सभी 26 बिजली बकायादारों पर 5 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था।

इधर बकायादार ऐसे भी थे जिन्होंने बिजली कनेक्शन कटने के बाद होने वाली परेशानियों से बचने के लिए मौके से ही कुल 55 हजार रुपए की बिजली बिल की बकाया राशि भर दी। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के एई अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली बिल के बकायादारों से वसूली का अभियान लगातार जारी रहेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *