BREAKING NEWS: राज्यमंत्री सुरेश राठखेडा की कार ने दो बहनों को उडाया,एक की हालात गंभीर, ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के ​छत्री से आ रही है। जहां आज एक अनियंत्रित कार ने दो बहनों को रौद दिया। जिससे दोनों महिलाएं घायल हो गई। जहां दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक महिला की गंभीर हालात देखते हुए ​ग्वालियर रैफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार समीना पत्नि आरिफ खान उम्र 34 साल निवासी छत्री कॉलोनी अपनी बहन फरवीन पत्नि आशिफ खान उम्र 35 साल निवासी झिरी अपनी छोटी बहन के यहां आई थी। वह अपनी बहन के यहां से बापस जा रही थी। तभी छत्री के पास दोनो बहने अपने बच्चों के साथ खडे होकर टेक्सी का इंतजार कर रही थी।

तभी सामने से आ रही सुरेश धाकड राठखेडा की शासकीय कार किया क्रमांक एमपी 04 सीबाय 7771 के चालाक ने तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए दोनों महिलाओं को उडा दिया। जिससे दोनों घायल हो गई। घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां फरवीन की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सको ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया है कि कार का चालाक इतनी लापरवाही से कार चला रहा था कि वह एक्सीडेंट के बाद एक दीवाल में भी लगने से बाल बाल बचा और महिलाओं को मौके पर ही तडपता छोड मौके से भाग गया। उसके बाद परिजन उक्त गाडी की तलाश कर रहे थे। तभी राज्यमंत्री के बेटे जीतू धाकड इसी कार को लेकर टायर में हवा डलाने रंगढ रेनवों स्कूल के पास पहुंचे। जहां पीडित परिजनों ने कार को पहचान लिया और कार को रोककर उसमें बैठे राठखेडा के बेटे जीतू राठखेडा को पूरी घटना बताई।

जिसपर से जीतू ने पीडित परिजनों से कहा कि वह कार वह नहीं ​बल्कि उसका ड्रायवर चला रहा था। वह फिजीकल थाने में पहुंचकर इस मामले की एफआईआर दर्ज कराए। उसके बाद परिजन फिजीकल थाने पहुंचे है।

इनका कहना है
यह गाडी शासकीय गाडी है। जिसपर ड्रायवर भी है। यह ड्रायवर डीजल डलाने गया था उस दौरान यह हादसा हुआ है। इस मामले की जानकारी मुझे भी लगी थी। परिजन मुझे भी मिल गए थे। मेने उसने ड्रायवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कहा है।
जीतू राठखेडा, सुपुत्र, राज्यमंत्री सुरेश धाकड

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *