केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का शिवपुरी दौरा कार्यक्रम: दो आमसभाओं को करेंगें सबोधित, यह है दौरा कार्यक्रम,प्रभारी मंत्री ने लिए सभा स्थल का जायजा

शिवपुरी। जिले में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा तय हुआ है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने आज शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह सिसोदिया कोलारस विधान सभा क्षेत्र के लुकवासा कस्बे में पहुंचे। जहां उन्होंने लुकवासा कस्बे की अनाज मंडी परिसर में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया।

शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 20 फरवरी और 21 फरवरी को शिवपुरी जिले का दौरा तय हुआ है। इस दौरान वह जिले की विकास यात्रा के साथ साथ नरवर और लुकवासा में दो जन सभाओं को भी संबोधित करेंगे।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 20 फरवरी को शाम 5:10 पर ग्वालियर से बाय रोड नरवर पहुंचेंगे जहां पर 6:30 बजे होने वाली विकास यात्रा में सम्मिलित होंगे इसके बाद नरवर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवपुरी में रात्रि विश्राम करेंगे सुबह 9:00 बजे केंद्रीय मंत्री शिवपुरी से कोलारस की ओर रवाना होंगे जहां 9:30 बजे वह लुकवासा कस्बे में आयोजित विकास यात्रा में शामिल होंगे इसके बाद लुकवासा के अनाज मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना की ओर प्रस्थान करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *