डॉक्टरों की हडताल के दौरान मरे हुए नवजात को शिवपुरी रैफर कर रहे थे BMO ,परिजनों का हंगामा,पुलिस बुलानी पडी

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र करैरा से आ रही है। जहां आज एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया। इस मामले में परिजनों का हंगामा देख बीएमओ ने पुलिस को बुला लिया। तब कही मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार सीमा लोधी पत्नी लवकुश लोधी ने रात में बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के समय बच्चा स्वस्थ पैदा हुआ था। लवकुश लोधी का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गलत इंजेक्शन बच्चे को लगा दिया गया। जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई वहीं डॉ अपनी लापरवाही के चलते मरे हुए बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद मौके पर परिजनों ने वीडियो बना लिया जिसमें वह डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।
इस मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा कर दिया। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे परिजनों को शांत कराया। परंतु वहां पर मौजूद बीएमओ प्रदीप शर्मा मौके से भाग गए। परिजनों का आरोप है कि सभी डॉक्टर हडताल पर थे जिसके चलते बीएमओ प्रदीप शर्मा ड्यूटी कर रहे थे। जब नर्स उनके नवजात को लेकर प्रदीप शर्मा के पास गई तो प्रदीप शर्मा ने बच्चे को शिवपुरी रैफर करने की कह दिया। जिसपर परिजनों ने यह कहा कि जब बच्चा पहले से ही मर गया तो उसे शिवपुरी रैफर क्यों किया जा रहा है।