सरसों के खेत में लगा रखी थी शराब की फैक्ट्री,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर फैक्ट्री को तोडा

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के खनियांधाना के रैड्डी चौराहे से आ रही है। जहां आज पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए सरसों के खेत में संचालित शराब की फैक्ट्री को पकडा है। पुलिस ने इस दौरान सरसों के खेत शराब से भरे प्लास्टिक के ड्रमों में शराब और लहान जप्त किया है। पुलिस ने इस दौरान आरोपी जसरथ लोधी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 34/2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्हें मिली थी कि जसरथ लोधी के कुएं के पास सरसों के बीच खेतों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने रेड्डी तिराहे के पास जसरथ लोधी के खेत पर छापामार कार्रवाई की थी।
मौके पर पुलिस ने जसरथ को गिरफ्तार कर लिया। जसरथ के पास से प्लास्टिक कैन व ड्रम बरामद किए गए थे जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने जब सरसों के खेत में तलाशी ली तो तो वहां नीले रंग की प्लास्टिक के डिब्बों में 50-50 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मिली। वहीं, तीन ड्रमों में कच्ची शराब बनाने के लिए रखा गया लहान भी बरामद हुआ है। जिसे आरोपी ने अपना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर मिली सभी सामग्री नष्ट कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।