टोल पर बिना टोल चुकाए बस निकाल रहे थे बाराती, टोलकर्मीयों ने रोका तो जमकर पीटा, CCTV में कैद बारदात

कोलारस। जिले के कोलारस में स्थिति पूरणखेडी टोल प्लाजा हमेशा सुर्खियों में रहता है। यह टोल प्लाजा एक बार फिर सुर्खियों में है। आज पूरनखेड़ी टोलप्लाज़ा पर बारातियों ने बारात में शामिल हुए वाहनों को बिना टोल चुकाए टोल बूम को उठाकर निकाल दिया जब टोल कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो बारातियों ने टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस झगड़े में कई टोलकर्मियों को चोट आईं हैं। टोलप्लाज़ा प्रबंधन द्वारा इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है। पूरनखेड़ी टोलप्लाज़ा पर टोलकर्मियों के साथ बारातियों द्वारा की गई मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार आज शाम 4 बजे एक बारात गुना की ओर जा रही थी बारात में कई कार सहित एक बस सामिल थी। बारात जब पूरनखेड़ी टोलप्लाज़ा पर पहुँची थी। बारात में शामिल कार से उतरकर कुछ लोग टोल बूथ पर जा पहुंचे और टोल कर्मियों को धमकाते हुए टोल बूथ पर लगे टोल बूम को उठा दिया। इसके बाद बारातियों टोल बूथ की लाइन में खड़े ट्रक सहित दो अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को निकलवा दिया।

इसके बाद बारात में शामिल करीब 6 कारों को भी निकाल दिया इसके बाद बाराती बस को निकालने वाले थे इसी दौरान अन्य टोलकर्मी उक्त टोल बूथ पर पहुच गए। इसके बाद मौजूद बरातियों ने टोलकर्मियों के साथ झगड़ा शुरू कर दिया तभी बस में से उतरकर कुछ बारातियों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। टोल बूम को उठाकर जबरदस्ती गाड़ी निकलवाने सहित मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। टोलप्लाज़ा प्रबंधन ने इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *