कल से शहर में नहीं आएगा दूध: जब तक दाम 50 रूपए लीटर नहीं होगे तब तक नहीं करेगे दूध की सप्लाई,हडताल पर चले गए दूधिए

शिवपुरी। आज शिवपुरी विकासखण्ड में दूधियों ने एक बार फिर से हडताल की ठानकर शिवपुरी में दूध की सप्लाई बंद कर दी है। इसे लेकर आज चिंताहरण मंदिर पर सभी दूधियों ने एक बैठक का आयोजन किया और उसके बाद फैसला लिया कि अब वह जब तक दूध के दाम नहीं बढेगे शहर में दूध की हडताल करेंगे। इसके चलते उन्होने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए दूधियों ने कहा कि है कि जब तक उन्हें दूध का भाव 50 रुपए प्रति लीटर नहीं मिलता तब तक वह शहर के डेरियों और घरों में होने वाली सप्लाई को रोक देंगे। विदित हो कि बीते 3 फरवरी को दूधियों ने शहर में दूध के दाम 10 रुपए बढ़ाने की मांग की थी उस समय दूध विक्रेता व्यापारी संघ ने 15 फरवरी से दूध के दाम 5 रुपए बढ़ाने का आश्वासन दिया लेकिन जब 15 फरवरी से दूध के दाम नहीं बड़े तो एक बार फिर दूधियों ने कल शुक्रवार से हड़ताल पर चले जाएगें।
दूधियों का कहना है कि उन्हें 40 रुपए प्रति लीटर दूध का भाव मिल रहा है। जबकि मंहगाई लगातार बढ़ रही है। भूसा, चारा, दाना मवेशियों का उपचार उन्हें महंगा साबित हो रहा है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए सभी दूधियों ने दूध के दाम 40 रुपए से बढ़ा कर 50 रुपए प्रति लीटर किए जाने की मांग की है। इसी के चलते सभी शिवपुरी विकासखंड के दूधियों ने यह फैसला लिया है कि जब तक उनके दूध का दाम 40 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए प्रति लीटर नहीं हो जाता तब तक वह शिवपुरी शहर को होने वाली सप्लाई को सोमवार से बंद कर देंगे।
दूधिया संघ की आयोजित हुई बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि शहर में वह अन्य विकासखंड से दूध की सप्लाई नहीं होने देंगे। ऐसे में अगर कोई चोरी छुपे दूध की सप्लाई करते पकड़ा जाता है तो उस पर 5100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। दूधियों का कहना है कि केमिकल युक्त दूध की सप्लाई में वह कोई रुकावट पैदा नहीं करेंगें साथ अगर इमरजेंसी में अगर जिला अस्पताल में जितनी भी दूध की मांग होगी। वह निशुल्क उपलब्ध करा दी जाएगी।
दूध विक्रेता व्यापारी संघ के अध्यक्ष आंनद राठौर का कहना है कि दूध के दाम एकाएक दस रुपए बढ़ाना मुनासिब नहीं है। एकाएक दूध के दाम बढ़ने के बाद इसका सीधा असर जनता पर पड़ेगा। अभी फिलहाल दो रुपए दाम बढ़ाने के लिए दूध विक्रेता व्यापारी संघ ने सहमति दी है और होली बाद और दो रुपए बढ़ाए जाने पर भी सहमति बनी है। इसके लिए दूध विक्रेता व्यापारी संघ दूधिया संघ के साथ बैठक करने को तैयार है।