पति मुझे छोड मेरी सौंतन के साथ रह रहा है,स​सुरालजनों ने दहेज के लिए घर से भगा दिया

शिवपुरी। खबर शहर के कोलारस थाना क्षेत्र के गोंधरी गांव से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने पति पर अपनी सौंतन के साथ रहने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की है। साथ ही विवाहिता ने ससुरालजनों पर दहेज प्रताणना का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार जिले के कोलारस के तेंदुआ के ग्राम गोंधारी की रहने वाली नवविवाहिता प्रियंका ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले हरवंश जाटव पुत्र लोहरेराम जाटव के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके बाद कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था फिर ससुरालवाले मुझसे दहेज की डिमांड करने लगे। और आये दिन मुझे मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान प्रताडित किया जाने लगा और कहा जाने लगा कि तेरे मां बाप व परिवार वालो ने शादी में कुछ नहीं दिया है।

ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरे पति हरवंश को घर से कहीं बाहर भेज दिया है जिसको एक साल हो गया हैं इसके बाद ससुराल वाले लगातार उसे प्रताधित करते रहे। उसके बाद पति ने उसकी सौंतन से शादी कर ली और मुझे और मेरे बच्चे को बहां से भगा दिया। अब पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से पति और ससुरालजनों पर कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *