आग लगने से महिला की मौत,थाने में हंगामा,पति और सास पर मामला दर्ज

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता अपने ससुराल में संदिग्ध हालत में आग में झुलस गई। नवविवाहिता को इलाज के लिए झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। गुस्साए मायके वालों ने मंगलवार की देर शाम पिछोर थाने का घेराव कर ससुरालियों पर दहेज व हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के बमनी गांव की रहने वाली 24 साल की रीना शर्मा की शादी 21 जून 2022 को पिछोर के रहने वाले अविनाश भट्ट से हुई थी।
बताया गया है कि शादी के बाद से ही अविनाश और रीना में विवाद होने लगा था। सोमवार की सुबह 11 बजे रीना संदिग्ध हालातों में आग में झुलस गई थी।
रीना को उपचार के लिए झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार को रीना ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था पोस्टमार्टम के बाद रीना से शव को परिजनों को सौंप दिया था।
इसके बाद रीना के पिता कमलेश शर्मा, चाचा दिनेश शर्मा सहित दर्जनभर लोग शव लेकर मंगलवार की देर शाम पिछोर थाने पहुंच गए थे जहां रीना के मायके वालों ने पति अभिनाश भट्ट और सास ऊषा भट्ट के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी। पिछोर थाना पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर पति व सास पर दहेज व हत्या की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।