शिवपुरी प्रवास पर आए उद्योग मंत्री से चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा-Shivpuri News

मंत्री ने बताई उद्योगों को लेकर सरकार की नीति और उपलब्धियां

शिवपुरी। शिवपुरी प्रवास पर आए मध्यप्रदेश शासन के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के द्वारा स्थानीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान उद्योग मंत्री श्री सखलेचा के साथ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल व नंदकिशोर राठी, तरूण अग्रवाल एवं अन्य उद्योग कारोबारी मौजूद रहे।मंत्री श्री सखलेचा ने उपस्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स पदाधिकारियों को बताया कि आजकल सरकार बिजनेस करने के लिए भी कई तरह की सुविधाएं दे रही है।

उन्होंने ट्रेडिंग बिजनेस को भी एसएमई में शामिल किया है, और बताया की सभी तरह के व्यापारी भाई विभिन्न योजनाओं में शामिल होकर ये सुविधाएं ले सकते हैं, उन्होंने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश है कि रोजगार को बढ़ाना उद्योगों को नियमित रूप से चलाना इन सब सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम है जिससे कि किसी भी तरह की व्यापारियों को असुविधा ना हो। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि नीमच में बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना हो रही है।

शिवपुरी प्रवास पर विष्णु मंदिर मार्ग स्थित अग्रवाल एप्लायसेंस परिसर में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल के द्वारा उद्योग मंत्री का शॅाल श्रीफल भेंट करके स्वागत किया गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से चेंबर के सचिव विष्णु अग्रवाल द्वारा बताई गई सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ व्यापारी वर्ग तक उन चीजों को पहुंचाने और उनका सहयोग करने के लिए चेंबर के प्रति कटिबद्ध व्यक्त की गई।इस अवसर पर नंदकिशोर राठी, मुकेश जैन, तरुण अग्रवाल, अजय बिंदल, अजय सांखला, डॉक्टर सीपी गोयल, सुरेश बंसल, संजीव अग्रवाल, डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता, संजय सांखला, श्रीमती मंजू जैन, पुनीत अग्रवाल, तेजमल सांखला आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *