6 साल की मासूम को न्याय दिलाने सडकों पर उतरी पब्लिक: फांसी की सजा की मांग को लेकर निकाला जुलूस

शिवपुरी। बीते रोज करैरा में एक नाबालिग युवक द्धारा एक 6 साल की मासूम का अपहरण कर रेप और उसके बाद बेरहमी से हत्या के मामले को लेकर अब पब्लिक सडक पर उतर आई है। इसे लेकर आज करैरा में सडकों पर उतरी पब्लिक ने जमकर नारेबाजी की। इस मामले के आरोपी को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद आज प्रशासन ने सुबह आरोपी के घर पर बुलडोजर चलकार घर को जमींदोज कर दिया था। इस मामले को लेकर आज सर्व समाज ने मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए जुलूस निकाला।

सर्व समाज ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर मासूम के हत्यारे को फांसी और पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहयोग दिए जाने की मांग की है। जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई, यह घटना दिल दहलाने वाली है।

बच्ची के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सहित बीस लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। साथ ही आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की भी मांग की गई है। इस मौके पर क्षेत्र वासियों ने एकजुट होकर करैरा कस्बे के मुख्य मार्गों झांसी-शिवपुरी रोड, बीज भण्डार रोड, कच्चीगली होते हुए तहसील तक जुलूस निकाला।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *