करैरा मासूम हत्याकांड: आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित, भाजपा विकास यात्रा में व्यस्त, संदेही आरोपी राउण्डअप!

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बडौरा गांव की है। जहां बीते रोज एक 6 साल की मासूम का अपहरण कर मुंह में कपडा ठूंसकर रेप और उसके बाद गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। पुलिस अंधेरे में सुई खोज रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने आरोपी पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। सूत्रों की माने तो इस मामले में पुलिस ने अनुमान के आधार पर चार लोगों को राउण्डअप कर पूछताछ भी की है। जिसमें से संभवत: पुलिस आरोपी के करीब पहुंच गई है। हांलाकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से परेज कर रही है।
इस घटना के बाद पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि इस घटना में शामिल आरोपी कोई करीबी ही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची किसी अनजान के साथ न जाकर किसी पहचान बाले के साथ ही भागवत से गई होगी। जिसके चलते परिवार के आसपास के लोगों पर संदेह जाहिर किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस यह भी तलाश कर रही है कि आरोपी अविबाहित तो नहीं है।
साथ ही इस एंगल पर पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कही किसी नशेलची ने इस घटनाक्रम को अंजाम तो नहीं दिया। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बीते समय में थाना प्रभारी रहे अमित भदौरिया को भी करैरा थाने भेजा है जो इस मामले को ट्रेस करने में सहयोग कर सके। इस मामले में सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने चार संदेहीयों को भी पूछताछ के लिए उठाया है। जिसमें एक युवक ने पुलिस के सामने मुंह खोल दिया है। हांलाकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से बचती हुई नजर आ रही है।
इस मामले में मध्यप्रदेश में मामा की सरकार पर भी सबाल खडे हो रहे है। एक और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी भांजीयों के दुखदर्द में खडे होने की बात कहते है। दूसरी और उसकी भांनजी के साथ कुकृत्य के बाद हत्या हो जाती है। परंतु भाजपा अपनी विकास यात्रा में व्यस्थ है। अभी तक भाजपा की और से कोई भी नेता पीडित परिवार के बीच नहीं पहुंच सका है। इस मामले की सूचना पर कांग्रेसी विधायक प्रागीलाल जाटव जरूर वहां पहुंच गए है। परंतु शिवपुरी जिले में 7 मंत्री होने के बाद अभी तक किसी ने इस परिवार के हाल जानने का प्रयास नहीं किया।