Promise-Day: मनचले ने छात्रा का रास्ता रोककर किया PROPOSE, ACCEPT नहीं किया तो मनचले ने बेल्ट से जमकर पीटा, छात्रा बैहोश हो गई

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मटका पार्क से आ रही है। जहां आज एक शहर के देहात थाना क्षेत्र के लुधावली की रहने वाली एक कॉलेज की छात्रा के साथ एक मनचले ने प्रोमिस डे पर छात्रा को सरेआम प्रपोज करते हुए उससे नंबर मांगने लगा। जब छात्रा ने नंबर देने से मना किया तो मनचले आरोपी ने छात्रा के साथ मारपीट कर दी। आरोपी ने छात्रा को इतना पीटा की वह बेहोश तक हो गई।

छात्रा को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनचला कॉलेज की छात्रा पर बात करने का दवाब बना रहा था। छात्रा के पिता कि शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी युवक और उसके एक सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

इस घटना में बैहोश हुई छात्रा ने जिला चिकित्सालय में होश में आने के बाद बताया कि वह बीए प्रथम की छात्रा है। वह रोज की तरह आज में अपने गर्ल्स कॉलेज जा रही थी इसी दौरान जब में गांधी पार्क मैदान मटका पार्क तक पहुची तभी आरोपी सचिन राठौर आया और मुझसे कहने लगा कि आज प्रोमिस डे है। तुम मुझसे बात नहीं करती हो, तुम्हे मुझसे बात करनी ही होगी इसके बाद सचिन ने मोबाइल नम्बर की मांग कर दी।

जब छात्रा ने मोबाइल नम्बर देने मना किया तो सचिन भड़क गया उसने मेरा मोबाइल जमीन पर पटक दिया और अपनी बैल्ट निकाल कर पीटना शुरू कर दिया। सचिन ने मुझे जमीन पर पटक दिया इसके बाद में बेहोश हो गई। सचिन के साथ उसका एक दोस्त भी था। जिसने मुझे बचाने का प्रयास तक नहीं किया। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी सचिन राठौर और उसके अज्ञात दोस्त के खिलाफ मारपीट की धारा में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *