Valentine Week में बालिग होने के 8 दिन बाद ही अपने BF के साथ भाग गई GF, बहन के यहां आई थी

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के बमेरा गांव से आ रही है। जहां बीते रोज अपनी बहन के घर आई एक युवती अपने बालिग होने के महज 8 दिन बाद ही अपने बीएफ के साथ भाग गई। इस मामले की सूचना किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाना भौंती में की। जहां पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बपावली गांव की 18 साल 8 दिन की युवती बीते दो दिन पहले अपने बहन के ससुर के साथ बहन के यहां बमेरा गांव में आई थी। बीते रोज सुबह 4 बजे वह अपने बीएफ के साथ भाग गई। बताया गया है कि युवती अपनी बडी बहन के जेठ के लडके के भरत लोधी निवासी शेरगढ के साथ प्रेम प्रसंग में थी। वह अपने बालिग होने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही उसे मौका मिला वह भाग गई। पुलिस ने इस मामले में गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Advertisement