धर्मकांटे के गल्ले पर एक युवक उलझाए रखा दूसरे ने हैलमेंट लगाकर पार कर दिए 4 लाख,CCTV में कैद घटना

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के त्रिवेणी कंथारिया धर्मकाटें से आ रही है। जहां आज दो बदमाशों ने धर्मकाटें से 4 लाख रूपए चुरा लिए है। यह घटना दिन दहाडे हुई है। जिसमें एक युवक मालिक को बातों में उलझाए रखा और दूसरे ने हैलमेंट लगातार बारदात को अंजाम दिया है। यह घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार त्रिवेणी कंथरिया धर्म कांटा के संचालक चतुर्भुज कंथरिया ने बताया कि आज दोपहर में अपने धर्म कांटे पर बैठा था इसी दौरान 2 बाइक सवार आए और उन्होंने वाहन का धर्म कांटा कराने के लिए रसीद कटाने की बात कही। दोनों बाइक सवारों में से एक बाइक सवार ने मुझे दो हजार रुपए का नोट दिया। जिसमें से पांच सौ रुपए काट कर मैंने उन्हें पंद्रह सौ रुपए वापस कर दिए। पैसे वापस करने के बाद जब में बाहर आया तो उन्हीं में से एक बाइक सवार ने मुझसे मूंगफली दाना खरीदने की बात कही, जब मैं उसे अपनी मिल में मूंगफली दिखाने ले गया, उस दौरान दूसरा व्यक्ति गोदाम के बाहर ही खड़ा रहा। इसके बाद दोनों बाइक सवार दाना खरीदकर ले जाने की बात कहते हुए निकल गए।
चतुर्भुज कंथरिया ने बताया कि कुछ देर बाद जब में अपने धर्म कांटे के ऑफिस में गया और अपनी दराज खोलकर देखा तो उसमें रखे करीब 4 लाख रुपए गायब हो चुके थे। जब मैंने सीसीटीवी को चेक किया तो धर्मकांटे के ऑफिस में एक युवक हेलमेट लगाए हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया। उक्त युवक गल्ले में रखे 4 लाख रुपए को निकालकर बैग में भरता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया। धर्म कांटे पर दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात की शिकायत के बाद दिनारा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।