दो साल पहले हुई थी शादी,कम वॉल्टेज पर तार बदलने गई नवबिवाहिता ,करंट से मौत

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र के हथेडा गांव से आ रही है। जहां एक 22 साल की नवविवाहित की करंट लग जाने से मौत हो गई। इस मामले की सूचना मृतिका के परिजनों ने पुलिस थाना सीहोर में की। जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया।

जानकारी के अनुसार क्रांति पत्नी कमल वंशकार उम्र 22 साल निवासी हथेड़ा बुधवार की रात 9 बजे लॉ वॉल्टेज की वजह से तार बदलने गई थी। तार बदलने वक्त क्रांति वंशकार को करंट लग गया। पति दौड़कर आया और डंडा मारने पर क्रांति अलग हुई। परिजन इलाज कराने भितरवार लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पीएम कराकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतिका की दो साल पहले ही शादी हुई थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *