भैंडों को बचाने TATA SUMO पेड में जा घुसी, ड्रायवर सहित 5 भेंडों की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के विजय होटल के सामने ठर्रा गांव से आ रही है। जहां आज एक टाटा सूमो कार अनियंत्रित होकर भेडों के ​झुड में घुसने के बाद एक पेड से जा टकराई। इस हादसे में टाटा सूमों के ड्रायवर सहित 5 भेडों की मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश को जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मनमोहन सिंह चंदेल पुत्र भानू प्रताप सिंह चंदेल उम्र 35 साल निवासी छब्बर स्कूल के सामने टाटा सूमों कार से पोहरी से शिवपुरी की और आ रहे थे। तभी सामने से भेडों का झुंड आ गया। भेडों का झुड देखकर वह अपनी कार से संतुलन खो बैठे पर कार सीधी भैडों के झुंड में घुसकर एक पेड से जा टकराई। जिसमें कार में सबार मनमोहन की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 5 भेडे भी कार की चपेट में आ गई जिससे उनकी भी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक की लाश का पीएम कराकर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *