कोलारस पहुंची मुस्कान रघुवंशी,कोलारस में हुआ भव्य स्वागत

कोलारस। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से सफर के लिए निकली मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की कु. मुस्कान रघुवंशी जब कोलारस नगर में प्रवेश हुईं तो लोगों ने कई जगह स्वागत किया। इसी क्रम में जब मुस्कान जगतपुर चौराहा पर पहुंचीं तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए।
मुस्कान रघुवंशी ने बताया कि मुझे हर जगह काफ़ी सम्मान दिया जा रहा है और आशा करती हूं कि आगे भी इसी तरह आप सबका स्नेह मिलेगा मेरी यह यात्रा एक फरवरी से शुरू हुई है अभी भी आगे जारी है। इस मौके पर युवा समाजसेवी नरोत्तम वर्मा खरई ने मुलाकात कर आगे की यात्रा हेतु उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें गर्व की बात है कि हमारी बहन मुस्कान द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु जो प्रयास किया जा रहा है वो काफ़ी सराहनीय है मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस दौरान बजरंग दल के कई कार्यकर्तागण मौजूद रहे।