BREAKING NEWS : डंपर ने बाईक सबार जीजा साले को रौंदा, दोनों की मौत

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र क एनवारा मोड बामौर गांव से आ रही है। जहां आज एक बाईक पर सबार होकर जा रहे जीजा और साल को एक डंपर ने रौंद दिया। जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को जिला चिकित्सालय रैफर किया। जहां जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले दूसरे की भी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जीजा और साले कलुआ पिता इलाखत खान और शमशाद खान निवासी कोलारस अपनी बाईक से जा रहे थे। तभी बामौर जाते समय सामने से आ रहे डंपर ने युवक की बाईक को रौंद दिया। जिससे एक युवक कलुआ पिता इलाखत खान डंपर के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में में शमशाद खान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में रैफर किया। जहां युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को जप्त कर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।