3 घंटे बाद कूनो में चीतो ने पीया पानी और खाया मीट- Shivpuri news

शिवुपरी। भारत की जमी पर चीतो ने बीते रोज कूनो नेशनल पार्क में अपना कदम रखा। जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है, और उसके बाद मे चीतो को छोड़ा गया जहाँ चीते पहले तो डरे सहमे नजर आए और उसके बाद धीरे धीरे सामान्य होते दिखाई दिए। जहाँ करीब एक घंटे तक वह बाडे़ में खड़े पेड़ के नीचे बैठे रहे और तीन घंटे बाद चीते ने बाड़े में बने हौद में पानी पिया। इसके बाद उन्हें फुर्ती आए और कुछ दूर छलांग भी लगाईचार घंटे बाद उन्हें खाने मे भैंसे का मीट दिया और साढ़े चार घंटे में नामीबिया से चीतों को लेकर आई विशेषज्ञों की टीम ने तीन बार उनका चेकअप किया।
बता दें, कि नामीबिया से भारत लाने के दौरान चीतों को खाली पेट रखा गया था। करीब 12 घंटे के सफर के बाद बोइंग 747 विमान से चीते ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहाँ से उन्हें हेलीकॉप्टर से कूनाे लाया गया
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11:15 बजे चीतों को क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ गया था। बाड़े में जाने के बाद चीता करीब घंटे तक डरे और सहमे दिखाई दिए।बाड़े में धूप होने के कारण वह एक पेड़ की छांव में बैठे रहे। उसके करीब 2 घंटे यानी 2 बजे उन्होंने बाड़े में बने हौद में पानी पिया, पानी पीने के कुछ देर बाद उनमें हल्की फुर्ती आई जिसकेे बाद वह 2 चीतों ने बाड़े में कुछ समय दौड़ भी लगाई। इसके बाद टीम ने चीतों का चेकअप किया।करीब 3.45 बजे चीतों को भैंसें का मांस दिया गया बताया जाता है, कि चीतों ने 8 से 9 किलो ही मीट खाया था। विशेषज्ञों का कहना है कि सफर में थकान के कारण अभी कम खाना खाया है। हालांकि तीन-चार दिन में चीते पहले की तरह खुराक लेने लगेंगे
