दोस्त ने ही दोस्त को दिया दगा: अपने ही खास दोस्त की बीबी को लेकर भाग गया दोस्त

शिवपुरी। शिवपुरी में एक दोस्ती में दगा करने का मामला सामने आया है जहां एक युवक के साथ दूसरे युवक ने दोस्ती की, इसके बाद अपने दोस्त की बीबी को अपने साथ भगा ले गया। पत्नी के भाग जाने की शिकायत पीड़ित पति ने पहले खोड़ चौकी में दर्ज कराई और आज पत्नी को ढूंढ निकालने की गुहार एसपी से लगाई है।
पीड़ित युवक ने बताया कि में खोड़ चौकी क्षेत्र के बक्सनपुर गांव का रहने वाला हूँ। मेरे दो बच्चे हैं। 25 जनवरी को में अपने जरूरी काम से बाहर गया हुआ था। जब में शाम को लौटा तो मुझे मेरी पत्नी घर पर नहीं मिली मेरे बड़े बेटे ने बताया कि मम्मी शिशुपाल गुर्जर निवासी खड़ेला के साथ छोटे भाई को लेकर कहीं गई है। पत्नी की खूब तलाश की लेकिन पत्नी और बेटे का कोई सुराग नहीं लगा। पत्नी की गुमसुदगी की शिकायत मैने खोड़ चौकी में 31 जनवरी को दर्ज कराई थी इसके बावजूद पत्नी का कोई सुराग नहीं लग सका है हार मानकर आज वह एसपी ऑफिस पहुचा है और अपनी पत्नी और बेटे को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है।
गुजरात मे हुई थी दोस्ती, दोस्त ने की दगा
पीड़ित युवक ने बताया कि छ माह पहले मेरी मुलाकात मेरे ही क्षेत्र के खड़ेला गांव के रहने वाले शिशुपाल गुर्जर से गुजरात में हुई थी। दोनों ने बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी हम साथ में ही रहने लगे थे साथ खाना खाते थे साथ काम पर जाते थे। इस बीच मैने अपने दोस्त शिशुपाल की बात पत्नी से भी कराई थी मेरे बच्चे भी शिशुपाल को चाचा कहकर बुलाने लगे थे।
तीन माह पहले शिशुपाल गुजरात से काम छोड़कर अपने गांव खड़ेला वापिस आ गया था। इस बीच वह मेरे घर पर आता-जाता रहता था। बीते माह में भी गुजरात से काम छोड़कर वापिस आ गया था। लेकिन मेरे घर वापिस आने के बाद मेरी पत्नी मेरे ही दोस्त के साथ मेरे छोटे बच्चे को लेकर भाग गई। मैने शिशुपाल के गांव में जाकर तलाश किया तो शिशुपाल का भी कोई सुराग नहीं लग सका है। खोड़ चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता का कहना है कि महिला की चौकी में गुमसुदगी दर्ज है सम्भवतः महिला अपनी सुरक्षा से अपने घर से गई है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है।