IMG 20220918 103832

शिवपुरी में भी लंपी वायरस की दस्तक,अमरपुर में दो गौ बंश में मिले लक्षण, टीम रवाना

शिवपुरी। राजस्थान में लंपी वायरस के कहर के बाद अब यह वायरस पड़ोसी जिले मध्यप्रदेश में भी अपने पैर पसारने लगा है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर में इस वायरस 2 संदिग्ध पशु मिलने से पशुपालन विभाग में हड़कंप मच गया है। इस मामले की सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है।

जानकारी के अनुसार अमरपुर गांव के पशुपालन गिर्राज शर्मा आज सुबह उठे और उन्होंने अपनी गांव को देखा तो एकदम भौचक्के रह गए,गाय पूरी तरह से लंपी वायरस के कारण पूरे शरीर पर निशान दिखाई दिए तत्काल गांव के लोगो को खबर लगी तो देखा गांव में विनोद पाल के बैल में भी यह लक्षण दिखाई दे रहे है। तत्काल इस मामले की सूचना पशुपालन विभाग के जिलाधिकारी डॉ तमोरी को दी। जिसपर उन्होंने तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए टीम को गांव रवाना कर दिया। जहां टीम पहुँचकर पीड़ित पशुओं का उपचार करने के बाद संपर्क के सभी पशुओं को टीकाकरण करेगी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *