Picsart 22 09 18 11 01 22 298

मंशापूर्ण मंदिर पर चल रही राम कथा में वनवास की कथा सुन श्रद्धालु हुए भावुक -Shivpuri news

शिवपुरी मे मंशापूर्ण मंदिर पर चल रही श्री राम कथा के सप्तम दिवस की कथा का वाचन करते हुए महाराज ने कहा कि आज भी यदि प्रत्येक सास अपनी बहू को बेटी मानने लगे और बहू अपनी सास को मां मांगने लगे तो आज भी रामराज जैसा सुख संभव है महाराज ने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि चारों पुत्रों का विवाह होने के बाद राजा दशरथ ने श्रीराम को अयोध्या का राजा बनाने का निर्णय लिया। यह समाचार सुनकर नगर में खुशियां मनाई जाने लगीं। इसी बीच महारानी कैकेयी ने राजा दशरथ से राम को 14 वर्ष के वनवास का वर मांग लिया।

पिता की आज्ञा पाकर भगवान राम ने जब भाई लक्ष्मण व पत्नी सीता के साथ वन के लिए प्रस्थान किया तो पूरी अयोध्या नगरी उनके पीछे-पीछे चल पड़ी, जिन्हें राम ने वापस किया। जब भगवान राम गंगा नदी पार करने के लिए तट पर पहुंचे तो यह खबर सुनते ही केवट खुशी से फूले नही समाए। उन्हें नदी के पार उतारा। जब श्री भगवान राम उतराई के तौर पर केवट को मां सीता की अंगूठी देने लगे तो केवट ने कहा कि हे भगवान जिस तरह मैने आपको नाव से गंगा के इस पार उतारा है, उसी प्रकार आप मेरी भी नैया को भवसागर से उस पार लगा देना।

श्री राम कथा मे समस्त क्षेत्रवासियों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर जिला न्यायाधीश अर्चना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पार्षद अमरदीप शर्मा, पं.अरुण शर्मा, अजय शर्मा ,हरिचरण पाल ,पं.लक्ष्मीकांत शर्मा, राजेश कृष्ण दुबे, रामप्रसाद रजक, रामदिनेश रावत, प्रांजल शर्मा ,सीताराम पाल ,श्रीनिवास यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *