बैंक में वृद्ध की जेब काटकर पार कर दिए 50 हजार, भंडारा कराने रखे थे पैसे, CCTV में कैद आरोपी

कोलारस। खबर जिले के कोलारस नगर में अज्ञात बदमाश के द्वारा बैंक में पैसे निकालने पहुचे एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाते हुए, बुजुर्ग की जेब से पचास हजार रुपए पार कर दिए। चोरी की यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के रहने वाला अमर सिंह धाकड़ अपने पिता मोहनलाल धाकड़ के साथ कोलारस कस्बे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1 फरवरी को पैसे निकालने के लिए पहुंचे हुए थे। अमर सिंह ने कैश काउंटर से एक लाख रुपए निकालकर अपने पिता मोहनलाल को दे दिए। लेकिन जब बुजुर्ग मोहनलाल ने अपने खाते से पैसे निकालना चाहा तो उनके खाते में कोई खामी आ गई जिससे उनके पैसे नहीं निकल पा रहे थे।

बैंक प्रबंधन ने मोहनलाल को एक खाते की खामियां दूर करने के लिए लिखित शिकायत देने की बात कही थी। अमर सिंह धाकड़ शिकायत लिखने में व्यस्त हो गया था। इस दौरान मोहनलाल ने उक्त एक लाख रुपए को पास की कुर्सी पर बैठ कर गिना और पैसों को अपने कुर्ते की जेब में रख लिए। बुजुर्ग के हाथ में लाखों रुपए चोर ने देख लिए थे। इसी दौरान चोर ने बुजुर्ग की जेब में रखी हुई पचास हजार रुपए की गड्डी निकाल ली।

बुजुर्ग ओर उसके बेटे को इस बात का पता तब लगा जब बुजुर्ग ने परचून की दुकान पर दुकानदार को पैसे देने के लिए निकाले थे जेब से पचार हजार रुपए गायब थे। बैंक में जाकर पिता-पुत्र ने दिखवाया तो चोरी की यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो चुकी थी। अमर सिंह धाकड़ ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे चोर की तलाश में जुटी हुई है।

पिता लौटे थे चार धाम की यात्रा करके कराना था भंडारा
अमर सिंह ने बताया कि उसके पिता मोहन लाल धाकड़ चार धाम की यात्रा कर वापस लौटे थे इसी के उपलक्ष में गांव में 4 तारीख को रामायण का पाठ बैठाना था और 5 तारीख को इसका भंडारा भी कराया जाना था इसी कार्यक्रम के खर्चे के लिए हम दोनों पिता-पुत्र बैंक से पैसे निकालने आए थे। लेकिन किसी चोर ने उसके पिता की जेब में रखे पचास हजार रुपए निकाल लिए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *