25 वर्षीय युवती इलाज कराने जा रही थी,आरोपी ने LIFT दी, कमरे में ले जाकर RAPE कर दिया

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पिछोर कस्बे से आ रही है। जहां एक महिला के साथ एक युवक ने रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार एक 25 वर्षीय महिला निवासी बूडौन थाना भौंती ने पुलिस थाना पिछोर में शिकायत करते हुए बताया है कि बीते रोज वह अपने मायके नांद में आई थी। जहां उसकी तबियत खराब होने पर वह मायके से पिछोर इलाज कराने जा रही थी। तभी उसे रास्ते में युवक सुरेश लोधी निवासी शिवराज थाना भौंती मिला। जिसपर से युवक ने युवती को लिफ्ट देने की कहा युवती सुरेश को पहले से जानती थी। जिसके चलते वह युवक की बाईक पर बैठकर पिछोर चली गई।

उसके बाद आरोपी युवक युवती को लेकर पिछोर में बीजासन माता मंदिर के पास एक कमरे पर लेकर गया। जहां आरोपी ने युवती के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले​ लिया है। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *