लेवर रूम में नर्स ने बताया बेटा हुआ है,बाहर निकलते ही बेटी थमा दी, छुट्टी कराने पहुंचे तो बोले बेटा स्वस्थ्य है ,अब कल छुट्टी होगी

शिवपुरी। जिला चिकित्सालय अपनी कार गुजारीयों के चलते हमेशा सुर्खियां बटौरता रहा है। यहां आए दिन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगते रहते है। आज फिर एक बार जिला चिकित्सालय में एक प्रसूता का बच्चा बदल जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक प्रसूता को प्रसब के बाद बताया गया कि उसके यहां बेटा हुआ है और उसे कुछ देर बाद बेटी थमा दी। इस घटना के बाद से अब अस्पताल प्रबंधन सहित प्रसूता के परिजन परेशान है। और अब प्रसूता की छुट्टी आज न करते हुए कल करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार सोना कुशवाह पति शिशुपाल उम्र 20 निवासी बदरवास को 30 जनवरी को प्रसव पीडा हुई। जिसके चलते ​परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। बताया गया है भर्ती के बाद उसे लेबर रूम में ले गए और सोना की डिलेवरी हुई। जहां वहां उपस्थिति नर्सो ने सोना को बधाई देते हुए कहा कि आपके यहां बेटा हुआ है।

उसके बाद जब सोना को लेवर रूम से बाहर निकालकर वार्ड में शिप्ट करने ले जा रहे थे तो सोना को बेटी थमा दी। सोना ने जब पूछा कि उससे तो कहा था कि उसके यहां बेटा हुआ है अब बेटी कहा से आ गई तो वहां उपस्थित स्टाफ ने यह कहकर मामले को चलता कर दिया कि किसी ने गलती से कह दिया होगा कि बेटा हुआ है। जबकि उसके यहां तो बेटी ही हुई है।

उसके बाद वह बेटी को ही अपना मानकर भर्ती रहे। आज जब प्रसूता का भतीजा सुनील अपनी चाची को डिस्चार्ज कराने के लिए कागज लेकर पहुंचा तो वहां मौजूद स्टाफ ने कागज देखकर कहा कि आपका बेटा अब स्वस्थ है। जिसपर सुनील ने कहा कि उसकी चाची के यहां तो बेटा नहीं बेटी हुई तो उसने कहा कि कागजों में तो आपने बेटा लिखा है। जिसके चलते अस्पताल में परिजनों ने हंगामा कर दिया। जिसके चलते प्रबंधन अब इस असमंजस में है कि आखिर यह हुआ क्या है। अब अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में प्रसूता की आज छुट्टी न करते हुए कल इस मामले का निराकरण करते हुए कल कम्यूटर में बेटी होना दर्ज कर छुट्टी करने की बात कह रहा है।

इनका कहना है
कंप्यूटर के द्वारा गलत प्रिंट होने के चलते यह समस्या हुई है। इस खामी को दूर कर जच्चा बच्चा की भी छुट्टी कर दी जाएगी।
डॉ आरके चौधरी,सिविल सर्जन शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *