बाईक से शराब की तस्करी कर रहा था आरोपी बल्लू, 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

खनियांधाना। नवागत थाना प्रभारी सुरेश शर्मा द्धारा थाने की कमान संभालते ही यहां अपराधियों में हडकंप मचा हुआ है। बीते रोज सटोरियों पर कार्यवाही के बाद आज पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध शराव के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस. डी. ओ. पी महोदय पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में आज शाम को खनियाधाना पुलिस को जरिये मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी बल्लू पुत्र ओमप्रकाश कंजर उम्र 22 साल निवासी ग्राम दभेरा थाना इन्दर गढ़ जिला दतिया हाल पनिहारा थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी अपनी अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक यूपी 93 बीए 4147 पर अवैध रुप से भारी मात्रा मे शराव लेकर देवखो तरफ से पनिहारा तिराहा तरफ शराब खपाने के लिये आ रहा है।
उक्त सूचना पर से दविश दी गई तो आरोपी के कब्जे से उक्त मोटर साइकिल तथा 60 लीटर देशी हाथ भट्टी की शराब बरामद की गई आरोपी के विरूध्द थाना खनियाधाना के अपराध क्रमांक 44/2023 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का कायम कर आरोपी को जेल भेजा गया। बरामद माल दो कैनो मे 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराव कीमती 15,000 रुपये तथा एक अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक यूपी 93 बी ए 4147 कीमती 1,00,000 रुपये जप्त्इ की है। नकी रही भूमिका निरी. सुरेश शर्मा, प्रकाश सिंह कौरव, बनवारी भिलाला, रवि वाथम, बच्चीलाल की भूमिका सहरानीय रही।
