साथ में काम करते समय अपने ही BOSS के LOVE में पागल हो गई महिला ,पति ने लगाए आरोप, बच्चे लेकर BOSS के साथ ही रह रही है

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र झिरी गांव से आ रही है। जहां एक महिला अपने ही वॉस के प्यार में पागल हो गई अब महिला अपने ही बॉस के साथ रह रही है। इस मामले में महिला ने पति ने बॉस पर जबरन उसकी पत्नि और बच्चों को रखने के आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत पीडित पति ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की है।
पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए एक युवक निवासी ग्राम झिरी थाना पोहरी बताया है कि 23 जनवरी 2023 को दोपहर 2 बजे जब वह सब्जी लेने गया था तभी हमारा बॉस सुगन रजक उसकी पत्नी व एक बच्चे को घर से कहीं ले गया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना पोहरी में की है। परंतु आज तक पुलिस उसका पता नहीं लगा सकी है। पीडित युवक ने बताया कि शुगम रजक दिन में गांव में रहता है और रात में गायब हो जाता है संभवत उसने कहीं बच्चे और पत्नी को छुपा कर रखा है और वह बता नहीं रहा है।

पीडित ने बताया है कि सुगम रजक उसकी पत्नि को थरा धमकाकर रखता है। उसकी पत्नी ने एक बार उसे बताया था कि वह पति को जान से मारने की और बच्चे को जान से मारने की धमकी देता है इसी के चलते पत्नी भी कुछ कह नहीं पाती है और उसके इशारे पर चल रही है. एसपी को दिए आवेदन में आज उसने अपनी पत्नी और बच्चे की सलामती की गुहार लगाई है। बताया गया है महिला और उसका पति दोनों आरोपी सुगम रजक के यहां मजदूरी करते थे। जहां उसकी पत्नि आरोपी के संपर्क में आ गई और अब वह अपने मालिक के साथ भाग गई है।