एग्रीकल्चर पॉईंट और अल्फा स्कायर अकेडमी का वार्षिकोत्सव ,छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

बैराड। जिले के बैराड में आज एग्रीकल्र्चर पॉईट और अल्फा स्कायर अकेडमी ने अपने संस्थान के छात्र और छात्राओं के विकास को ध्यान मे रखते हुए बैराड में संस्थान द्धारा शानदार वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के छात्र एवं छात्राओं ने बढ चढकर भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रद्दुम्मन वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष पोहरी,कैलाश कुशवाह, मालती लक्ष्मण रावत नगर परिषद अध्यक्ष,सेवा तुलाराम यादव नपं उपाध्यक्ष सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक जितेन्द्र शर्मा और सतीश कुशवाह ने बताया है कि यह कार्यक्रम छात्र छात्राओं के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखकर किया गया है। यह आयोजन मातारोड बैराड पर रखा गया था। जिसमें संस्थान के छात्र एवं छात्राओं ने एक से बढकर एक अपनी प्रस्तिुयां दी। इस दौरान मंच का संचालन सतीश दीक्षिक किंकर और सुनील सिंह ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर गणेश बंदना के साथ शुरू किया। उसके बाद छात्रा कुन्नू शर्मा की रही। जिसने तेरी मिट्टी में मिल जावा गाने पर शानदार प्रस्तुति दी।