मैं किसी से डरता नहीं,मेरे घर बाले किसी को फंसाना नहीं, जमींन पर लिखकर 20 वर्षीय हेमंत नहर में कूंद गया, मौत

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के सिलानगर गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक 20 वर्षीय युवक ने नहर में कूंदकर सुसाईड कर लिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला। अब युवक ने सुसाईड क्यों किया है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार हेमंत पुत्र प्रीतम कुशवाह उम्र 20 साल बीते रोज घर से अपने खेतों की और घूमने जाने की कहकर निकला परंतु वह बापस नहीं लौटा। परिजनों ने हर सभंब जगह युवक की तलाश की परंतु युवक का कही कुछ पता नहीं चला। उसके बाद परिजनों ने देखा तो युवक की चप्पल नहर के किनारे पडी मिली। जिसे देखकर परिजनों ने जब युवक की तलाशी ली तो युवक कही नहीं मिला। परिजनों ने आशंका ​जताई कि युवक नहर में तो नहीं है। परंतु नहर का बहाब तेज होने के चलते कोई नहर में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

जब परिजन आसपास खोज रहे थे तो खेत में ही युवक ने लिखा था कि ​में किसी से डरता नहीं हूं। मेरे घर बालों को फसना नही। जिसके चलते परिजनो को यह क्लीयर हो गया कि युवक ने सुसाईड किया है। उसके बाद नहर का पानी बंद कराया और जब नहर में तलाशी ली तो युवक का शव मिल गया। अब युवक ने यह कदम क्यों उठाया है। यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *