दुकानदार ने दे दी घटिया बुलंद सीमेेंट छत डाली सेंटिंग निकालते ही सेंटिंग के साथ धरासाई हो गई छत

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के कुंअरपुर गांव से आ रही है। जहां आज एक पीएम आवास की छत घटिया सीमेंट के चलते धरासाई हो गई है। इस मामले की शिकायत पीडित अब पुलिस से करने की तैयारी में है।
दरअसल भाटो जाटव पत्नि मंथू जाटव निवासी कुंअरपुर के नाम पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। जिसके चलते भाटों ने अपना पीएम आवास का निर्माण करा लिया। इस दौरान पीएम आवास की जब छत डालने की बारी आई तो उसने शिवपुरी से बुलंद सीमेंट खरीदी। सीमेंट खरीदने के बाद पीडिता ने सरिया और सेंटिंग की मदद से इस सीमेंट से छत डाली। उसने अपनी 10 बाई 10 की छत में 20 कट्टा बुलंद सीमेंट डाली। बताया गया है कि उसने यह छत लगभग 15 दिन पहले डाली थी उसके बाद इसमें सेंटिंग लगी रही।
जब पीडित ने सेंटिंग की समय सीमा 15 दिन पूरी होने पर सेंटिंग खोली तो सेंटिंग के साथ साथ पूरी छत धरासाई होकर नीचे आ गई। बताया गया है कि अपने सपनों के घर को इस तरह से धरासाई होते देख भाटो की आंखों के आंसू नहीं रूक रहे। भाटों ने इस मामले में सीमेंट विक्रेता की शिकायत सिरसौद थाने में करने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि पीडित मंथू जाटव यह सीमेंट सेंट चाल्र्स स्कूल के पास से एक दुकान से खरीदकर लाए थे। जब वह इस मामले की शिकायत करने दुकानदार के पास पहुंचे तो उसने भी कबूल किया कि यह सीमेंट बेकार थी जो उसे थमाई गई है। इस मामले मे दुकानदार ने पीडित युवक को सीमेंट के साथ साथ बजरी और गिट्टी जो खराब हो गई है वह देने की बात स्वीकार की है। हांलाकि अभी यह दी नहीं गई है।