नपा की अनदेखी:भूख प्यास और बीमारी से लुधावली की गौशाला में प्रतिदिन हो रही है गौवंश की मौत

शिवपुरी। खबर जिले की लुधवली स्थिति गौशाला से आ रही है। जहां लगातार एक के बाद एक यहां गौवंश की मौत हो रही है। यह मौत नगर पालिका शिवपुरी की अनदेखी के चलते हो रही है। इसके साथ ही इस गौशाला में द्वारकाधीश गौ सेवा समिति के द्वारा जो सेवाएं गोवंश के लिए उपलब्ध कराई जाती थी इनमें भी गिरावट आना एक बजह गई है। यही बजह है कि हर रोज गायों की मौत भूख प्यास और बीमारी हो रही है।
जानकारी के अनुसार गौशाला में 12 जनवरी से आज दिनांक 28 जनवरी तक 70 से ज्यादा गोवंश की मौत भूख प्यास और बीमारी के चलते हो चुकी है परन्तु जिम्मेदारों ने इस ओर अब तक ध्यान नहीं दिया है। मृत गायों के शव को उठाने आए नगरपालिका के ड्राइवर नरेंद्र शर्मा ने बताया शनिवार को 10 गोवंश की मौत हुई थी और आज 4 गौवंश की भी मौत हो चुकी है। हर रोज गोवंश की मौत का सिलसिला जारी है इसकी मुख्य वजह नरेंद्र शर्मा ने भी गोवंश की देखरेख न होना बताया है। इस मामले में गौशाला के कर्मचारी चुप्पी साधे हुए हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का कहना है कि उन्हें भी गौशाला में हो रही गौवंश की मौत का पता लगा है। उन्हें शंका है कि गौवंश की मौत सर्दी से भी हो सकती है साथ ही बीमारी फैलने की भी आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता इसी लिए वह आज ही पशु चिकित्सक से इस बारे चर्चा करेंगी। नगरपालिका केशव सगर का कहना है गौशाला में गौवंश की मौत की सूचना आपके द्वारा दी गई है। वह इस गंभीर विषय पर आज ही कर्मचारियों से चर्चा कर ठोस कदम उठाएंगे।