करौली में बच्चे का मुंडन संस्कार कराने जा रहा था पूरा परिवार,एक्सीडेंट,दो सगे भाईयों की मौत,एक घर से दो अर्थी उठी तो आंखों के आंसू नहीं थमे

शिवपुरी। आज दुखद खबर जिले के ग्वालियर बायपास नमो नगर से आ रही है। जहां आज एक साथ एक ही घर से दो अर्थियां उठी तो लोग अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक सके। एक परिवार मां की आराधना करने और बेटे की जरूली कटाने जा रहा था। परंतु वह मां के दरवार में पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में दो भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि परिवार के ही अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के ग्राम डोगर हाल निवासी नमो नगर का एक धाकड परिवार अपने बेटे की का मुण्डन संस्कार कराने करौली मंदिर जा रहे थे। तभी ग्वालियर से पहले बेला की बाबडी के पास एक खडे कंटेनर में उनकी गामा गाडी जा घुसी जिससे गामा में सवार दो सगे भाई बृजमोहन पुत्र ठाकुरलाल धाकड उम्र 45 साल और दीनदयाल पुत्र ठाकुरलाल धाकड उम्र 43 साल निवासी डोगर सतनवाडा हाल निवासी नमो नगर शिवपुरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में गामा में सबार परिवार के अन्य लोग भी घायल हुए है। जब इनकी अंतिम यात्रा निकली तो लोग अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक सके।

बताया गया है इस हादसे में मृतक बृजमोहन धाकड की पत्नि शुक्रवती धाकड,मृतक दीनदयाल की पत्नि बैंजती धाकड सहित ममता धाकड,बृखभान धाकड,अनीता धाकड सहित एक बच्चा टुक्कू धाकड भी घायल हुआ है। जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि गाडी में 10 से 11 लोग सबार थे। जो करौली जा रहे थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *