ग्राम सभा की बैठक नहीं होने की शिकायत फेसबुक पर डाली, उपसरंपच पति की जमकर कुटाई ,सरपंच ने हरिजन एक्ट की कायमी करा दी

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के ग्राम पंचायत रांछी से आ रही है। जहां बीते 24 जनवरी को आयोजित ग्राम सभा की बैठक नहीं होने की शिकायत करना उपसरपंच पति को मंहगा पड गाया। इस मामले को लेकर गांव के ही तीन युवकों ने मिलकर उपसरपंच पति की जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत करने जब पीडित युवक थाने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया। परंतु दूसरी और जब पता चला कि एफआईआर हो गई तो सरपंच मौके पर जा पहुंचे और युवक के खिलाफ हरिजन एक्ट की धाराओ में मामला दर्ज करा दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रांछी में उपसरपंच पद पर रूबी पत्नि गोलू धाकड निवासी उदली ग्राम पंचायत रांछी चुनी गई है। बीते 24 जनवरी को ग्राम सभा की बैठक होनी थी। जिसमें दोनों पति पत्नि पंचायत भवन पर पहुंचे। परंतु वहां जाकर देखा तो वहां पब्लिक तो इंतजार कर रही थी। परंतु सरपंच सचिव वहां नहीं थे। इसी बात को लेकर उपसरपंच पति गोलू धाकड ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर इस मामले को डाला।
जब यह बात पूर्व सरपंच और उनके साथी सरपंच बनवारी लाल जाटव को पता चली तो उन्होंने सरपंच बनवारी लाल जाटव को थाने भेज दिया। जहां पुलिस ने बनवारी लाल जाटव की शिकायत पर गोलू धाकड के खिलाफ हरिजन एक्ट की धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना है
मैने तो सिर्फ एक पोस्ट डाली थी। जिसके चलते मेरे साथ मारपीट की गई है। इसकी शिकायत करने जब वह थाने पहुंचे और उन्होने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उसके बाद उन्हें पता चला कि सरपंच ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। में तो सरपंच से मिला भी नहीं हूं। अब यह मामला कहा से दर्ज हो गया।
गोलू यादव,पीडित
हमारे यहां उस दिन ग्राम सभा हुई थी। वह उपसरपंच को कुछ गलत जानकारी हो गई थी। ग्राम सभा 11:30 बजे से होनी थी वह 10:30 बजे ही पहुंच गए। जिसके चलते यह गलत फैमी हो गई। जब वह वहां से चले गए तब यहां ग्रामसभा की बैठक हुई थी।
कर्मवीर सिंह दांगी,सचिव ग्राम पंचायत रांछी
