बैराड़ नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा मन

बैराड़ । गणतंत्र दिवस का पर्व बैराड़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नगर के सभी शासकीय व प्राइवेट कार्यालयों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया।
गुरूवार को 26 जनवरी पर बैराड़ में 74 वां गणतंत्र दिवस पर नगर के शासकीय व प्राइवेट विधालयों में झ़डावंदन कर स्कूली बच्चों द्वारा नगर में रैली भी निकाली गई साथ ही कई विधालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
जिनमें स्कल के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्र गीतों सहित नाटक आदि की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कई विधालयों में आगामी जनवरी माह के दिवसों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है नगर में गाजे वाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली गई।
नगर में विगत बर्षो से विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में गणतंत्र का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरस्वती बंदना कर झ़डावंदन किया गया। वसंतोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया जिसमें 3 से 6 साल के बच्चों ने सरस्वती पूजन, हवन, पाटी पूजन एवं समर्पण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने हवन यज्ञ करते हुए मां सरस्वती की आरती की गई।
