सहाब! मेरी बेटी की शादी है,बैंक में जमा खुद के पैसे बैंक नहीं दे रही, अब शादी कैसे करें ?

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के गजौरा गांव से आ रही है। जहां एक दंपत्ति ने आज कलेक्टर से गुहार लगाते हुए बैंक से अपने पैसे दिलाने की गुहार लगाई है। पीडित दंपत्ति का कहना है कि उसकी बेटी की शादी है लेकिन बैंक कर्मचारी उसे पैसे नहीं दे रहे। जब पैसे निकालने जाते है तो बोल देते है कि बैंक में पैसे ही नहीं है वह कहा से दें।
जानकारी के अनुसार राम सिंह पुत्र हरप्रसाद लोधी ग्राम गजोरा तहसील पिछोर ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि उसका बचत खाता जिला केंद्रीय बैंक मर्यादित तहसील पिछोर में है। उस खाते में पैसे भी जमा है परंतु बैंककर्मचारी उसे यह जमा पैसे नहीं दे रहे है। जब वह बैंक में जाता है तो कर्मचारी कहते हैं कि बैंक में राशि नहीं है युवक ने बताया कि उसके बचत खाते में 1,90,000 जमा है।
पीडित दंपत्ति ने बताया है कि और उसकी बेटी की शादी है। जिसके चलते वह 1,80,000 निकालना चाह रहा है। जिससे वह अपनी बेटी की शादी कर सके युवक ने बताया कि 9 फरवरी 2023 को उसकी बेटी का विवाह है और फलदान 30 जनवरी 2023 को है इसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता पड़ेगी। जिसके चलते पीडित दंपत्ति ने कलेक्टर से की गुहार लगाते हुए बैंक से पैसे निकलबाने की गुहार लगाई।