ग्राम पंचायत नोहरा के भवन पर नहीं फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज, सरपंच सचिब ने उड़ा दी राष्ट्रीय पर्व की धज्जियां

मुकेश प्रजापति @ खनियाधाना। खबर जिले के खनियाधाना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत नोहरा से आ रही है जहाँ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया।

शासन के अनुसार हर शासकीय भवन जैसे ग्राम पंचायत पर 15 अगस्त और 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के आदेश मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किए जाते हैं लेकिन मध्यप्रदेश शासन की आदेश की अवहेलना करते हुये सचिव सरपंच ग्राम पंचायत नोहरा में नजर आए शासकीय सेवक व जनप्रतिनिधि जिसको लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया और कहा है की जायज कार्रवाई होना चाहिए।

ऐसे लोगों के खिलाफ जो राष्ट्रीय त्योहारों का महत्व नहीं समझते और अपने कार्य में लापरवाही बरतते हैं ।जब इस संबंध में हमारी टीम ने खनियांधाना जनपद पंचायत के CEO राम प्रसाद गोरछिया से बात की तो CEO का कहना था कि में ग्राम मसूरी निकल आया हूँ। मामला दिखवाता हु मुझे जानकारी नही है। अब देखना यह है कि जानकारी मिलने के बाद खनियांधाना जनपद पंचायत CEO क्या कार्यवाही करते है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *