पत्नी बियोग में युवक ने किया सुसाइड का प्रयास, गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। शहर फिजिकल थाना क्षेत्र के कोली मोहल्ला में आज एक युवक ने पत्नी वियोग में अपने ही घर पर सुसाइड करने का प्रयास किया। समय रहते युवक को परिजनों ने देख लिया। इसके बाद फांसी के फंदे पर झूलते युवक को तत्काल परिजनों ने नीचे उतार लिया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार 32 साल के लखन बाथम पुत्र रामलाल बाथम की शादी दस वर्ष पहले शहर के फक्कड़ कालोनी के रहने वाली आशा से हुई थी।

लखन के एक बेटा और एक बेटी भी है। शहर के शहर में ससुराल होने के चलते लखन अपनी पत्नी आशा को मायके में रात नहीं रुकने देता था वह उसे अपने साथ घंटे 2 घंटे के लिए मायके ले जाता था और वापिस ले आता है। यह क्रम सालों से चल रहा था इसी बात को लेकर लखन और उसकी पत्नी आशा के बीच झगड़ा भी होने लगा था।

संक्रांति का त्यौहार मनाने गई फिर वापस नहीं लौटी पत्नी, पति ने लगाई फांसी
लखन बातों की पत्नी आशा ने बताया कि वह 10 साल से अपने पति से परेशान है मेरा पति मायके नहीं जाने देता है संक्रांति के पर्व पर वह मुझे अपने मायके नहीं जाने दे रहा था इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था और मैं अपने दोनों बच्चों के साथ मायके आ गई थी आज सुबह मेरे पति लखन की बात फोन पर बच्चों से हुई थी।

बच्चों ने एक-दो दिन ओर अपनी नानी के यहां रहने की बात कह दी थी इसी बात से नाराज होकर मेरे पति लखन ने फांसी लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। लखन की मां ने बताया कि बहू के मायके जाने के बाद लखन ज्यादा शराब पीने लगा था आज लखन ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लखन की तबियत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *