सिरसौद थाना क्षेत्र के असुआखेडी गांव में बदमाशों की आहट, टीन सेट में झौंका फायर,क्षेत्र में दहशत

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के असुआखेड़ी गांव में अज्ञात बदमाशों की आमद से गांव में दहशत माहौल व्यापत है। ग्रामीणों ने गांव में हथियारबंद बदमाशों की आमद की शिकायत सिरसौद थाना पुलिस को दी । हालांकि सिरसौद थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना के बाद असुआखेड़ी गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों में सर्चिंग की परन्तु पुलिस को बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग सका।

असुआखेड़ी निवासी राम किशन रावत ने बताया कि बीते शाम वह मानकपुर में चल रही भागवत कथा को सुनकर अपने घर पहुंचा था इसी दौरान उसका बेटा संजय रावत उम्र 18 वर्ष मोटर साइकिल की पंचर को जुड़वा कर घर वापस आया था तभी हम घर के बरामदे में खड़े थे। इसी दौरान टायर फटने जैसी आवाज सुनाई दी थी। घर से बाहर जाकर देखा तो बाइक के दोनों टायर सही सलामत थे।

अंदर आकर देखा तो बरामदे में कारतूस डला हुआ था। संभवत छत से बदमाशों ने 315 की बंदूक से फायर किया होगा। बंदूक से निकली गोली पहले बरामदे में लगे टीन सेड से होकर गुजरी और फर्स से जा टकराई होगी। जब तक बाहर आकर देखा तो बदमाश छत से कूद कर मौके से भाग निकले।

राम किशन रावत ने बताया कि गांव के बाहर महावीर सरदार के कृषि फार्म पर भी रात साढ़े आठ बजे के लगभग बदमाशों ने दस्तक दी थी महावीर सरदार के बेटे ले टॉर्च लगाकर बंदूक से तीन फायर किए थे। इसके बाद बदमाश कृषि फार्म से भी भाग निकले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल सिरसौद थाना पुलिस को दी थी। रात करीब 11 बजे गांव पहुची पुलिस ने रामकिशन रावत के घर का निरीक्षण किया इसके बाद पुलिस ने गांव सहित गांव के बाहर सर्चिंग की थी।

परन्तु बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका था। सिरसौद थाना प्रभारी विवेक यादव का कहना है बदमाशों के मूवमेंट की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। मौके पर पड़ताल की थी जो फायर हुआ है वह प्रथम दृष्टया हर्ष फायर लग रहा है। तेंदुआ थाना क्षेत्र में भी बदमाशों के मूवमेंट की खबर मिली थी पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *