मां नर्मदा गैस एजेंसी की मालिक के घर खाद्य विभाग की टीम का छापा अवैध सिलेंडरों को किया जप्त

शिवपुरी शहर की देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राघवेंद्र नगर कॉलोनी में एक गैस एजेंसी की मालिक के घर पर खाद विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है खाद विभाग की टीम ने मौके से दो दर्जन सिलेंडरों को जपत करने की कार्रवाई की है। दरअसल खाद्य विभाग की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि बड़ी तादाद में गैस एजेंसी की मालिक के घर पर सिलेंडर रखे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत राधवेंद्र नगर कॉलोनी में स्थित मां नर्मदा गैस एजेंसी की मालिक अर्चना अग्रवाल के यहां बड़ी तादाद में सिलेंडर रखे होने की सूचना खाद विभाग की टीम को प्राप्त हुई थी। सूचना पर खाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घर में छापामार कार्रवाई के दौरान 14 सिलेंडर भरे हुए तथा 6 सिलेंडर खाली खाद विभाग की टीम ने जप्त किए हैं।
खाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मां नर्मदा इंडियन गैस एजेंसी के मालिक के यहां पर 20 सिलेंडरों को जब्त करने की कार्रवाई की गई मौके पर पंचनामा बनाकर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसडीओ खुशबू शुक्ला ने बताया कि खाद विभाग की टीम द्वारा लगातार अवैध सिलेंडरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी मे दो दर्जन सिलेंडरों को जपत करने की कार्रवाई की है।