बंदूक की नौक पर महिला का अपहरण,फिरौती में 1 लाख की मांग, फोन पर बोला एक लाख लाओ और पत्नि बापस ले जाओ

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक युवक ने अपनी पत्नि के अपहरण और फिरौती की शिकायत दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नि का आरोपी ने बदूंक की नौक पर अपहरण किया है। साथ ही अब आरोपी पत्नि के एवज में उससे 1 लाख रूपए लाने की मांग कर रहे है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस को भी कर चुके है। परंतु पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए कल्याण पुत्र मथुरा प्रसाद धाकड़ निवासी ग्राम चकराना ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पत्नी फार्म पर अकेली थी और वह अपने ग्राम चकराना गया हुआ था तभी आरोपी कमलेश धाकड़ निवासी ग्राम बिलावली तहसील कैलारस जिला मुरैना आया और बंदूक की नोक पर युवक की पत्नी को ले गया साथ ही घर पर रखे जेवरात और नकदी भी ले गया।
युवक ने बताया कि 6 नवंबर को वह अपने ग्राम चकराना काम से आया हुआ था तभी उसकी पत्नी राजवती धाकड़ अकेली थी और बच्चे बालाजी धाम पर अपने दादाजी के साथ दर्शन र गए हुए थे तभी ग्राम बिलावली तहसील कैलारस जिला मुरैना का रहने वाला कमलेश धाकड़ नामक व्यक्ति आया और पत्नी को बंदूक की नोक पर अपहरण करके ले गया। इसकी शिकायत 11 नवंबर को कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है। लेकिन आज दिनांक तक उसकी पत्नि को वापस नहीं लाया गया है।
पीडित पति ने बताया है कि आरोपी 1 लाख रुपए की मांग कर रहा है। इस संबंध में मीडियाकर्मीयों के सामने भी पीडित ने आरोपी को फोन लगाया तो आरेापी उससे खुलेआम कह रहा है कि पैसे दे जा और अपनी पत्नि बापस ले जा। युवक ने बताया है आरोपी घर में रखे जेवरात एक सोने का हार , 75000 नगद 50 हज़ार की करधोनी 25000 नगद और इसके अलावा राजवती के पहने हुए जेवरात सोने के कान के टॉप्स मंगलसूत्र चांदी की तोड़िया, चांदी की बिछिया आदि कुल 1 लाख 85 हज़ार नगद भी लूटकर ले गया है। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी आने के लिए तैयार है लेकिन आरोपी ने उसे बंधक बनाकर रखा है और गलत काम करने की धमकी देता है वही युवक ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी पत्नी को वापस और जेवरत छुड़वाने की बात कही है।
