खेलेगा मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बैराड़ में हुई कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

बैराड़ । भाजपा युवा मोर्चा के खेलेगा मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बैराड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैराड़ के धोरिया रोड़ पर स्थित इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेलेगा मध्यप्रदेश के तहत युवा मोर्चा द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती और विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनीष बंसल उपस्थित रहे । जिन्होंने भाजपा के पितृपुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बैराड़ हायर सेकंडरी स्कूल की प्रथम व द्वितीय टीम ए और वी ने भाग लिया जिन्होनें रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और हायर सेकंडरी स्कूल प्रथम टीम श्रेणी ए ने विजय हासिल की और शील्ड और मेडल जीतकर अपनी टीम और विधालय का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा कार्यक्रम युवाओं के लिए खेलेगा मध्यप्रदेश का काम चल रहा है सालभर से सुस्त बैठे भाजयुमो में अचानक करंट प्रवाहित करने के लिए यह कार्यक्रम किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जयंती और युवा दिवस के रूप में 31 जनवरी तक चलेगा जिसमे कोको,कबड्डी, किक्रेट सहित विभिन्न खेलो का आयोजन किया जा रहा है जिससे युवाओं में जोश और खेल के प्रति सजगता बनी रही। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री आशुतोष व्यास द्वारा किया गया।
इस दौरान भाजपा के बरिष्ठ कार्यकर्ता तुलाराम यादव, प्रदीप त्रिवेदी, हाकिम यादव, देवेन्द्र गुप्ता,बाइसराम चिड़ार, महामंत्री युवा मोर्चा लोकेन्द्र धाकड़,श्याम सोनी, उपाध्यक्ष नवाव यादव, विक्की शर्मा, लोकेंद्र शर्मा, मोहित गुप्ता, बलराम धाकड़, शुभम शर्मा, सतीश रावत, रविन्द्र यादव आदि भाजपा युवा मोर्चा मंडल बैराड़ के पादाधिकारीओे सहित सैंकडों दर्शक मौजूद रहे।