स्टिंग ऑपरेशन : बीच चौराहे पर भांग ठेका पर खुलेआम बिक रहा है गांजा, देखें किस तरह बेखौफ होकर बेच रहे है ठेकेदार

शिवपुरी। खबर माधव चौक चौराहे से आ रही है। जहां देशी भांग ठेका पर खुलेआम यह ठेकेदार गांजा बेच रहा है। आज स्वतंत्र शिवपुरी ने इसका एक स्टिंग आॅपरेशन कराया। जिसमें यह बेखौफ तरीके से गांजे की पुडिया देता हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल स्वतंत्र शिवपुरी को सूचना मिल रही थी कि देशी भांग ठेका मीट मार्केट के पास मेन रोड पर ठेकेदार यहां भांग की आड में खुलेआम गांजा बेच रहा है। इस सूचना पर आज स्वतंत्र शिवपुरी की टीम भांग ठेका पर पहुंची और यहां दुकान पर बैठे युवक से हमारे संवाददाता ने गाजें की पुडिया मांगी। जिसपर से वहां बैठे युवक ने बताया कि यह पुडिया 120 रूपए की है।
उसके बाद जब हमारे संवाददाता ने उसे 500 का नोट दिया तो उसने एक पुडिया गांजे की थमा दी। ऐसा नहीं है कि इस मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को नहीं है। बल्कि पुलिस के संरक्षण में यह खेल खुलेआम चल रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही करती है।
वीडियों खबर यहां देखें