अपनी 15 साल की बहन का BABY BUMP दिखा, बडी बहन ने देखा तो पता चला कि वह 5 माह की PREGNANT है, BF के खिलाफ RAPE की FIR

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के बीरा गांव से आ रही है। जहां एक 15 साल की छात्रा प्रेग्नेंट हो गई है। इस मामले की सूचना उस समय मिली जब किशोरी की बडी बहन अपने मायके आई। उसने अपनी छोटी बहन का पेट बढा हुआ देखा तो उससे पूछताछ की। जिसके चलते किशोरी ने पूरी बारदात अपनी बहन को बताई।
जानकारी के अनुसार बीरा गांव में एक 15 साल की किशोरी अपने घर पर थी। तभी उसके घर उसकी बडी बहन आई। बहन ने जब घर आकर देखा तो उसकी छोटी बहन जो 15 साल की है उसका बैबी बंप दिखाई दिया। जिसके चलते जब बडी बहन ने उससे बंप के बारे में पूछा तो पहले तो किशोरी ने इस मामले को छुपाना चाहा। परंतु जब बहन ने उससे गंभीरता से पूछा तो उसने पूरी सच्चाई बता दी।
किशोरी ने बताया है कि उसे गांव के ही उदयभान आदिवासी ने बातों में फंसाते हुए उसे खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया। इसके साथ ही उसे ले जाकर उससे साथ अक्सर रेप करने लगा। साथ ही किसी को बताने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके चलते वह प्रेग्नेंट हो गई। परंतु उसने डर के मारे यह बात किसी को नहीं बताई। आज उसने यह पूरी घटना अपनी बडी बहन को बताई। बहन किशोरी को लेकर भौंती थाने पहुंची। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी उदयभान आदिवासी के खिलाफ रेप सहित पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
